आर्यन खान ने शुरू की वेब सीरीज की शूटिंग, हौसला अफजाई के लिए सेट पर पहुंचे शाहरुख खान

Loading

मुंबई: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर शोबिज की दुनिया में कदम रख दिया है। उन्होंने इस सीरीज की शूटिंग भी शुरू कर दी है। शूटिंग के पहले दिन शाहरुख खान ने सेट पर पहुंचकर आर्यन का हौसला बढ़ाया। शूटिंग शुरू होने से पहले सेट पर शाहरुख खान को देख आर्यन आश्चर्य चकित रह गए।

बता दें कि आर्यन खान ने पिछले दिनों ‘स्टारडम’ नाम की वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया था। जिसमें शाहरुख खान के अलावा रणवीर सिंह भी कैमियो रोल करते नजर आएंगे। ‘स्टारडम’ उन युवाओं की कहानी है, जो एक्टर्स बनकर इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहते हैं। इसमें इन एक्टर्स की पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप्स की झलक भी दिखाई जाएगी।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

इस छह एपिसोड्स वाली सीरीज में एक्टर राम कपूर की पत्नी, एक्ट्रेस गौतमी कपूर भी काम करेंगी। इस सीरीज में शाहरुख खान और रणवीर सिंह के रोल को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 6 एपिसोड वाली इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।