Athiya Shetty
अथिया शेट्टी की फोटो (Photo - Instagram)

Loading

अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इंडिया और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से पटखनी देते हुए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं अब 19 नवंबर को गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला होने वाला है।

एक्ट्रेस और क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। जिसका एक वीडियो एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें अथिया शेट्टी व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को कार में बैठकर रवाना होते हुए देखा जा सकता है।

19 नवंबर को होगा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 

वीडियो शेयर करते हुए एएनआई ने लिखा, “एक्ट्रेस और क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी गुजरात के अहमदाबाद पहुंचीं। आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।” बता दें कि अब तक खेले गए सभी 10 मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है। वहीं अब सभी भारतीयों की निगाहें इस वक्त 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच पर टिकी हुई है।