
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपने काम से ब्रेक लेकर बाइक राइडिंग का लुफ्त उठा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर किया है। जिसमें वो अपनी बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में वो फुल बाइक राइडिंग मोड में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने बाइक राइडिंग के लिए सेफ्टी का ध्यान रखते हुए हेलमेट भी कैरी किया है।
उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘क्या यह शुक्रवार या शनिवार है? क्या फर्क पड़ता है। अपनी कौनसी 9 टू 5 जॉब है। वास्तव में यह 9 से 9 है। बाराह घंटे की शिफ्ट होती है हमारी। इसलिए थोड़ी फरार चाहता हूं।’ उनका ये पोस्ट उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। उनके इस पोस्ट को अब तक दो लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। बता दें कि एक्टर अपनी फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वो इन दिनों अपने काम से ब्रेक लेकर चंडीगढ़ में हैं। जहां वो बाइक राइडिंग के साथ-साथ कड़ाके की ठंड का भी भरपूर आनंद ले रहे हैं।
View this post on Instagram
अगर हम बात करें आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट कि तो एक्टर आखिरी बार ‘एन एक्शन हीरो’ फिल्म में नजर आए थे। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पाई थी। एक्टर इन दिनों अपनी हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आएगी। ये फिल्म 23 जून, 2023 को थिएटरो में दस्तक देगी।