
- बीइंग ह्यूमन क्लोथिंग और फेयर ट्रेड के बीच हुई साझेदारी
मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की बीइंग ह्यूमन (Being Human) फाउंडेशन के क्लोथिंग ब्रैंड बीइंग ह्यूमन में कपड़ों के उत्पादन के लिए इस्तेमाल होने वाले सूती कपड़ों के लिए कपास (Cotton) को लेकर उन्होंने फेयर ट्रेड से साझेदारी की है। जिससे 25 हजार कपास उत्पादन करने वालों किसानों (Farmers) का लाभ होगा।
किसानों को होगा फायदा
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में सलमान की बहन और बीइंग ह्यूमन क्लॉथिंग की प्रबंधक निदेशक अलवीरा खान अग्निहोत्री ने फेयर ट्रेड के साथ बीइंग ह्यूमन की साझेदारी की जानकारी दी और साथ ही उन्होंने कर्नाटक और राजस्थान से आए कपास किसानों से मुलाकात की। इस अवसर पर बात करते हुए अलवीरा ने कहा, ‘हमारा कपड़े का प्रोडक्ट कपास से बनता है और हम लोग फेयर ट्रेड के माध्यम से कपास से बने कॉटन की फैब्रिक लेंगे, इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
किसानों को मिलेगा कपास का सही मूल्य
किसानों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि उनको सही मूल्य नहीं मिलता। हमारे देश में सबसे ज्यादा कपड़ा कॉटन का बिकता है। इस पहल से भारतीय किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। मैं समझती हूं कि आज किसानों को सबसे ज्यादा मदद की जरूरत है। बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाने से उनके समान का उन्हें उचित मूल्य डायरेक्ट मिलेगा।