
नई दिल्ली, नागरिकता संसोधन कानून को लेकर देशभर से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. देश के कई हिस्सों में लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं बहुत सारे लोग इस कानून का समर्थन कर रह है. इस विरोध के
नई दिल्ली, नागरिकता संसोधन कानून को लेकर देशभर से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. देश के कई हिस्सों में लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं बहुत सारे लोग इस कानून का समर्थन कर रह है. इस विरोध के चलते देश के कुछ हिस्सों में हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान होने की घटनाएं बढ़ने लगी है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पिछले दो दिनों से CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू है. साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, हैदराबाद और लखनऊ यूनिवर्सिटी में भी विरोध प्रदर्शन शुरू है.
आम जनता से लेकर सेलेब्स तक सभी भी CAA को लेकर अपनी बात सामने रख रह है. हुमा कुरैशी, स्वरा भास्कर , रिचा चड्ढा, दिया मिर्जा, जावेद अख्तर, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू से लेकर परिणीति चोपड़ा तक सभी ने CAA को लेकर अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर की है.
जामिया के छात्रों के साथ पुलिस के बर्ताव पर स्वरा ने ट्वीट किया, ‘हिंसा के चौंकाने वाले मैसेज, छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए, छात्रों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है? हॉस्टल में आंसू गैस के गोले क्यों छोड़े गए? दिल्ली पुलिस ये क्या चल रहा है। चौंकाने वाला और शर्मनाक’।
Shocking messages of violence, tear gassing from #Jamia in #Delhi ! Why are students being treated like criminals? Why are hostels being tear gassed.. ??? What is going on #DelhiPolice ???? Shocking and shameful! #CABProtests
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 15, 2019
बॉलीवुड के जाने माने लेखक, शायर और गीतकार जावेद अख्तर ने जामिया में स्टूडेंट द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस की लाठीचार्ज पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘लॉ ऑफ लैंड के मुताबिक, किसी भी परिस्थिति में पुलिस किसी भी यूनिवर्सिटी के कैंपस में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की इजाजत के बिना नहीं घुस सकती। जामिया कैंपस में बिना इजाजत घुसकर पुलिस ने एक ऐसी मिसाल कायम की है, जो हर यूनिवर्सिटी के लिए एक खतरा है।’
According to the law of the land under any circumstances police can not enter any university campus with out the permission of the university authorities. By entering the Jamia campus with out permission police has created a precedence that is a threat to every university .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) December 16, 2019
इस मामले में हुमा कुरैशी ने पीएम मोदी और अमित शाह से सवाल करते हुए लिखा, यह असत्य है। हम एक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में रह रहे हैं। छात्रों के साथ पुलिस ने जो हिंसा दिखाई है, वो भयानक है। नागरिकों को शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार है। @narendramodi @AmitShah या अब कोई विकल्प नहीं है ??
This is unreal. We are a secular democracy. This violence that the police have shown in dealing with the students is terrible. Citizens have the right to peacefully protest. @narendramodi @AmitShah Or that is not an option anymore ??
— Huma S Qureshi (@humasqureshi) December 16, 2019
परिणीति ने गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘अगर लोगों द्वारा अपने विचार व्यक्त करने से हर बार यही होता रहे तो #CAB (Citizenship Amendment Bill) को भूल जाइये। हमें एक बिल पास करना चाहिए और अब अपने देश को लोकतांत्रिक देश नहीं कहना चाहिए। अपने मन की बात कहने के लिए निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है? ये बर्बरता है।
If this is what’s gonna happen everytime a citizen expresses their view, forget #CAB, we should pass a bill and not call our country a democracy anymore! Beating up innocent human beings for speaking their mind? BARBARIC.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 17, 2019
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से जामिया के छात्रों द्वारा किए गए ट्वीट को गलती से लाइक किए जाने की पुष्टि की।उन्होंने लिखा, "जामिया के छात्रों के ट्वीट को लाइक किए जाने को लेकर, वह गलती से लाइक किया गया था। मैं स्क्रॉल कर रहा था और गलती से लाइक दब गया, और जब मुझे अहसास हुआ, तब मैंने उसे तुरंत अनलाइक किया, मैं ऐसे कृत्यों का समर्थन नहीं करता हूं।"
Regarding the ‘like’ on the tweet of Jamia Milia students, it was by mistake. I was scrolling and accidentally it must have been pressed and when I realised I immediately unliked it as In no way do I support such acts.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 16, 2019
Wonder if this is a start or the end. Whatever it is, this is surely writing new rules of the land and those who don’t fit in can very well see the consequences.
This video breaks heart n hopes all together. Irreversible damage,and I’m not talking about just the life n property https://t.co/QGaZYpDCR6— taapsee pannu (@taapsee) December 16, 2019
And yes, we all agree to disagree on a democracy. Students are protesting for their democratic right to dissent. Or do you not respect the Hon PM – who encourages dissent? https://t.co/KZcqaxfA6D
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 17, 2019
I stand in solidarity with the students of India. pic.twitter.com/OCl8gH276B
— Dia Mirza (@deespeak) December 16, 2019
When no one has the answers, students do. Look at history worldwide.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) December 15, 2019
We are with the students! Shame on you @DelhiPolice
— Konkona Sensharma (@konkonas) December 15, 2019
This!🙏🏻 🇮🇳 pic.twitter.com/X8qj9sCdEO
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) December 16, 2019
What is happening is not okay. The way it’s happening is not okay. People have every right to peacefully voice their opinion. This violence and disruption is both saddening and concerning as a fellow citizen. In no circumstance, must our faith in democracy be shaken. 🇮🇳
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) December 16, 2019
Exactly how a fascist talks … the worst kind … urging the leaders to CRUSH DISSENT WITH FORCE .. https://t.co/HSH71f2j0R
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 16, 2019