बिना इजाजत एक्टर अनिल कपूर की फोटो और आवाज का इस्तेमाल भेज सकता है जेल, जानें क्या है मामला?

Loading

मुंबई: फिल्मी हस्तियों के फोटोज और उनकी आवाज के इस्तेमाल के लिए अब तक किसी परमिशन की जरूरत नहीं समझी जाती थी। लेकिन अनिल कपूर द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई अर्जी पर आए फैसले के बाद ये साफ हो गया है कि ऐसा करने पर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं और आपको जेल भी जाना पद सकता है।

हाल ही में अनिल कपूर ने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए एक मुकदमा दायर किया गया था, जिसमें उनके नाम, आवाज और छवि अधिकारों की सुरक्षा शामिल है। इनमें में अनिल कपूर का मशहूर डॉयलॉग ‘झकास’ भी शामिल है। दिल्ली हाई कोर्ट ने अनिल कपूर के नाम, आवाज, छवि और संवाद समेत उनके व्यक्तित्व की विशेषताओं का दुरुपयोग होने से रोकने के लिए बुधवार को एक अंतरिम आदेश पारित किया गया।

कोर्ट ने कहा है अगर उनकी इजाजत के बगैर उनकी फोटो, वीडियो या आवाज का मिस्यूज हुआ तो उन्हें कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि अनिल कपूर पिछले दिनों वेब सीरीज नाइट मैनेजर में नजर आए थे। जल्द ही वो फिल्म ‘फाइटर’ में दिखाई देंगे।