Dev Anand Juhu Bungalow Sold
Photo - Social Media

Loading

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज दिवगंत एक्टर देव आनंद (Dev Anand) का मुंबई (Mumbai) के पॉश इलाके जुहू (Juhu) में स्थित बंगला बिक गया है। साल 2011 में देव आनंद के निधन के बाद से ये बंगला खाली पड़ा है क्योंकि एक्टर की पत्नी कल्पना कार्तिक और बच्चे सुनील आनंद और देवीना आनंद अलग-अलग शहरों में जाकर रहने लगे। जिसके कारण देव आनंद के इस बंगले की देखरेख नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते उनकी फैमिली ने इस बंगले को बेचने का फैसला लिया। देव आनंद अपनी फैमिली के साथ इस बंगले में 40 साल रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देव आनंद का जुहू में स्थित ये बंगला एक रियल स्टेट कंपनी को बेच दिया गया है। रियल स्टेट कंपनी के साथ यह डील 400 करोड़ रुपये में हुई है। खबरों की माने तो एक्टर का ये बंगला साल 1950 में बना था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि रियल स्टेट कंपनी ने इस 73 साल पुराने बंगले को तोड़कर 22 मंजिला टावर बनाने का फैसला किया है।  

मालूम हो कि देव आनंद के बेटे सुनील आनंद अमेरिका में  सेटल हो गए हैं जबकि उनकी पत्नी कल्पना कार्तिक अपनी बेटी देवीना के साथ ऊटी में रहती थीं। देव आनंद भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी वो लोगों द्वारा दिल से याद किए जाते हैं। देव आनंद ने अपने सिनेमाई करियर में हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। देव आनंद ने ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘नौ दो ग्यारह’, ‘तमाशा’, ‘टैक्सी ड्राइवर’, ‘मंजिल’, ‘अमीर गरीब’, ‘गैंबलर’, ‘महल’ और ‘काला पानी’ जैसी कई फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई थी।