Nana Patekar

    Loading

    पुणे. बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत हिंदुओं (Hindus) और मुसलमानों (Muslims) दोनों का ही देश है और समाज में विभाजन एवं भेदभाव ठीक नहीं है। नाना पाटेकर ने यहां एक कार्यक्रम से इतर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।

    कश्मीर घाटी से 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे से संबंधित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर हो रही बहस के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, “यह देश हिंदुओं और मुसलमानों- दोनों का ही है, और उनके लिए एक साथ रहना आवश्यक है और उन्हें साथ में मिलकर रहना चाहिए। यदि दोनों समुदायों के बीच विभाजन हो रहा है, तो यह ठीक नहीं है।”

    हालांकि, पाटेकर ने यह भी कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है और वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा, “लेकिन किसी फिल्म को लेकर विवाद खड़ा होना अच्छा नहीं है।” (एजेंसी)