
मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ट्रायल का सामना कर रही अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने जैकलीन की विदेश यात्रा की अनुमति वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें विदेश जाने की अनुमति दे दी है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडीज भी आरोपी हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई थीं। इस दौरान उन्होंने कोर्ट से विदेश यात्रा करने की परमिशन मांगी थी।
#WATCH | Actress Jacqueline Fernandez arrives at Delhi's Patiala House Court seeking permission to travel abroad. pic.twitter.com/RVVCXmOi8m
— ANI (@ANI) May 23, 2023
खबरों के मुताबिक जैकलीन अब 28 मई से 12 जून तक विदेश यात्रा कर सकती हैं। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने के बाद कोर्ट ने उनके देश से बाहर जाने से पर पाबंदी लगा दी थी। इससे पहले जैकलीन ने जनवरी में दुबई जाने की इजाजत मांगी थी. तो अदालत इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं दिसंबर 2022 में जैकलीन फर्नांडीज को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ जारी एक लुक-आउट-सर्कुलर के आधार पर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था।