कंगना का दावा- ‘हिंदुत्व के पक्ष में बोलने के कारण उठाना पड़ा 40 करोड़ का नुकसान’

Loading

मुंबई: कंगना रनौत बॉलीवुड में अपने बेबाक अंदाज और बिंदास बोल के लिए जानी जाती है। पिछले काफी दिनों से वो हिंदुत्व के मुद्दे पर भी काफी मुखर नजर आ रही हैं। लेकिन इस रवैये का खामियाजा अब सामने आने लगा है। कंगना ने दावा किया है कि, ‘खुलकर बोलने की वजह से उन्हें कई ब्रैंड्स के विज्ञापनों से हाथ धोना पड़ा और इस वजह से उन्हें 30 से 40 करोड़ रुपए का नुकसान भी हुआ है।’

कंगना के मुताबिक- ‘हिंदुत्व के लिए बोलने के अलावा नेताओं, देशद्रोही, टुकड़े-टुकड़े गैंग के खिलाफ बयान देने का नुकसान यह हुआ कि मुझे 20-25 ब्रांड के विज्ञापनों से हटा दिया गया। इससे मुझे हर साल 30 से 40 करोड़ रुपए का नुकसान होता था।’

कंगना ने इंस्टाग्राम पर एलन मस्क की एक खबर शेयर की है, जिसमें एलन मस्क ने कहा है कि, ‘मैं जो चाहूंगी, कहूंगी, भले ही इसके चलते मुझे आर्थिक नुकसान ही क्यों न उठाना पड़े।’ इस स्टेटमेंट को शेयर करते हुए कंगना ने अपने ऊपर हुए आर्थिक नुकसान के बारे में बात की है।

कंगना ने आगे कहा कि, ‘मैं ऐसे नुकसान की परवाह नहीं करती। मुझे जो सही लगेगा वो मैं बोलती रहूंगी। चाहे इसकी जो भी कीमत चुकानी पड़े।’