ट्विंकल खन्ना की वजह से करण जौहर ने आजीवन कुंवारे रहने की खाई कसम

Loading

मुंबई: बॉलीवुड में भारतीय संस्कृति का एनआरआई कॉकटेल पेश करने वाले करण जौहर हमेशा आलोचकों के निशाने पर रहते हैं। उनकी फिल्मों में रोमांस हमेशा हाई-फाई दर्जे का रहता है, जो मुख्यतः शहरी वर्ग को ध्यान में रख कर पेश किया जाता है। इस रोमांस में शरीर पूरे ठसक के साथ मौजूद रहता है, लेकिन इसकी आत्मा गायब रहती है। लेकिन खुद करण जौहर निजी रूप से अपनी फिल्मों के मिजाज से बिलकुल अलग हैं।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

उम्र की 51वीं दहलीज पर कदम रख चुके करण जौहर आज भी कुंवारे हैं। क्योंकि इसके पीछे उनकी असफल प्रेम कहानी का बड़ा हाथ है। खुद करण जौहर ट्विंकल खन्ना के प्रति अपनी पहली मोहब्बत का इजहार कई बार कर चुके हैं। बेशक वो ट्विंकल को अपने कुंवारेपन की वजह नहीं बताते, लेकिन इसका असर उनकी पूरी जिंदगी पर पड़ा है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। आज यानी 25 मई को करण जौहर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं करण और ट्विंकल की लव स्टोरी के बारे में…

ट्विंकल थी करण के बचपन का प्यार

बचपन में एक लड़की पर करण जौहर का दिल आ गया था। वो लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी बेस्ट फ्रेंड ट्विंकल खन्ना ही थीं। करण ट्विंकल को बचपन से ही पागलों की तरह बेइंतहा चाहते थे। वे उनसे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन कभी दिल की बात नहीं बता पाए। बता दें कि करण और ट्विंकल बचपन में एक साथ बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई करते थे। ट्विंकल खन्ना की बुक ‘मिसेज फनीबोंस’ के लॉन्चिंग के मौके पर करण ने इस बात का खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने भी बताया कि, ‘उन्हें इस बात की जानकारी थी।’ उन्होंने कहा था कि, ‘करण मुझसे प्यार करता था, लेकिन तब मेरी छोटी-छोटी मूंछे थी और करण जब भी देखता कहता- मुझे तुम्हारी मूंछे बहुत पसंद हैं।’

ट्विंकल के इनकार ने तोड़ा दिल

कहते हैं जब करण ने ‘कुछ कुछ होता है’ के निर्माण की योजना बनाई, तो उन्होंने ट्विंकल और अपनी प्रेम कहानी को ही इस फिल्म की कहानी का आधार बनाया। कहानी लिखने के बाद जब वो ट्विंकल को साइन करने गए तो ट्विंकल ने उनकी फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। ट्विंकल के इस इनकार ने करण की जिंदगी पर गहरा असर डाला। उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट में दोबारा फेरबदल की और ट्विंकल से मिले दर्द को फिल्म में उड़ेल दिया। फिल्म तो सक्सेसफुल रही, लेकिन करण जौहर प्यार के मामले में असफल रहे। अपनी इसी असफलता के गम को वो थोक भाव में फिल्में बना-बना कर गलत करते रहते हैं।