
मुंबई: मानुषी छिल्लर ने अक्षय कुमार फिल्म ‘पृथ्वीराज’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था। लेकिन इस फिल्म को कामयाबी नसीब नहीं हुई। हाल ही में मानुषी छिल्लर विक्की कौशल के साथ ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में नजर आई। अब खबर है कि मानुषी अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी नजर आ सकती हैं।
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार, मानुषी छिल्लर इस फिल्म में हैकर का किरदार निभाएंगी। हालांकि मानुषी छिल्लर की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अहम भूमिका में हैं। अक्षय के साथ यह मानुषी की दूसरी फिल्म होगी। इस फिल्म को अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म अगले वर्ष 2024 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
View this post on Instagram
मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड में भले ही अभी तक कोई कामयाबी नसीब नहीं हुई हो, लेकिन उनके पास नए प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है। जल्द ही मानुषी जॉन अब्राहम के साथ ‘तेहरान’ में दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही मानुषी ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ में वरुण तेज के साथ साउथ फिल्मों में अपना डेब्यू करेंगी।