
मुंबई: एटली कुमार के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का इतिहास रच रही है। जाहिर है इस फिल्म के सारे कलाकार फिल्म की कामयाबी से काफी खुश हैं। लेकिन खबर है कि फिल्म की मेन एक्ट्रेस नयनतारा निर्देशक एटली कुमार से इतनी नाराज है कि उन्होंने फिर कभी हिंदी फिल्मों में काम ना करने का फैसला कर लिया है।
Happy Birthday to the powerhouse director, @Atlee_dir! #HappyBirthdayAtlee #Atlee #Jawan pic.twitter.com/7A9xlh1RyY
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) September 21, 2023
रिपोर्ट के मुताबिक नयनतारा अब कोई भी बॉलीवुड फिल्म करने के मूड में नहीं हैं। वह ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार से नाराज हैं, क्योंकि फिल्म में उनका काफी सीन काट दिया गया है। साथ ही दीपिका के किरदार को बढ़ाकर नयनतारा के रोल को साइडलाइन कर दिया गया। शुरुआत में इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल था, जो इतना बढ़ा दिया कि पूरी फिल्म में नयनतारा एक्स्ट्रा नजर आने लगी। यही वजह है कि नयनतारा ने शुरुआत से ही फिल्म के प्रमोशन से खुद को दूर कर रखा था।
The love for Jawan has no boundaries, here's proof! 💥❤️
Book your tickets now!https://t.co/B5xelUahHO
Watch #Jawan in cinemas – in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/9wOUBwaptR
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) September 19, 2023
मुंबई में ‘जवान’ की सक्सेस के बाद रखी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नयनतारा शामिल नहीं हुई थीं। इवेंट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, एटली सभी मौजूद थे पर नयनतारा नदारत रहीं। खबरों के मुताबिक हिंदी बेल्ट के दर्शक शाहरुख के साथ दीपिका को देखने के आदि हो चुके हैं। नयनतारा के साथ उनकी जोड़ी को शायद उतना पसंद नहीं किया जाता। फिल्म में नयनतारा की एंट्री साउथ दर्शकों को ध्यान में रख कर हुई थी। इसलिए नयनतारा की इस नाराजगी को एटली कुमार उतनी तवज्जो नहीं देना चाहते।