सनी देओल पर उमड़ा धर्मेंद्र का प्यार, खुद को बताया खुशकिस्मत बाप

Loading

मुंबई: ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर के साथ अमेरिका में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। वह यूएस से अक्सर अपने पिता के साथ मस्ती करते हुए मनमोहक तस्वीरें साझा करते हैं। बेटे की फिल्म की सक्सेज पर पिता धर्मेंद्र भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने सनी देओल के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे की तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं।

धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह सनी देओल पर जमकर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र ने कहा, ‘थैंक्यू सनी, मैंने इस ट्रिप को बहुत एंजॉय किया। ध्यान रखो अपना। अब अच्छे दिन चल रहे हैं।’ धर्मेंद्र ने ‘कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों किस्मत वाला होता है वो बाप जिसका बेटा जब कभी बाप बनकर बच्चों सा लाड करता है।’  वहीं वीडियो में अपने पिता की बातें सुनकर सनी देओल भावुक हो गए। वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों आप सभी को प्यार और दुआएं दे रहा हूं। सभी खुश रहें और सेहतमंद रहें।’

बता दें कि बीते दिनों एक खबर आई थी कि सनी देओल अपने पिता को अमेरिका इलाज के लिए लेकर गए हैं। इस खबर से फैंस काफी परेशान हो गए थे पर धर्मेंद्र ने इन खबरों के बीच अमेरिका में अपनी छुट्टी के बारे में शेयर किया था।