Photo Twitter
Photo Twitter

Loading

मुंबई: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर करीब 85 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म की कमाई औसत होने के बावजूद इसे फ्लॉप करार नहीं दिया जा सकता। लेकिन फिल्म के स्तर को लेकर इसकी अब भी काफी आलोचना हो रही है।

फ्लॉप हो रही फिल्मों पर पूजा की राय

हाल ही के इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने उनकी लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर अपनी राय रखी है। इस बारे में पूजा हेगड़े का कहना है कि,’किसी भी फिल्म को देखने का लोगों का अलग-अलग नजरिया है। वैसे में मैं एक एक्ट्रेस हूं, मेरा काम सिर्फ एक्टिंग करना है और मैं इसमें अपना सौ फीसदी देती हूं।’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

किस्मत में होगा तो ही हिट होगी फिल्म

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में पूजा हेगड़े कहती हैं, ‘कोई भी फिल्म एक सामूहिक कोशिशों का नतीजा होती है। सबके अपने-अपने काम बंटे हुए होते हैं। मैं ना तो कहानी लिखती हूं और ना ही डायरेक्शन में मेरा कोई रोल होता है। एक एक्टर का काम एक्टिंग करना है और मैं भी वही करती हूं।’ पूजा का कहना है कि,’हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है। दर्शकों के टेस्ट का अंदाजा लगाना आसान नहीं होता। कभी-कभी अच्छी फिल्में भी चल नहीं पाती। इसके लिए मैं केवल किस्मत को ही दोष दे सकती हूं।’

‘किसी का भाई किसी की जान’ से पहले पूजा ‘सर्कस’, ‘मोहन जोदड़ो’ और ‘आचार्य’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बता दें कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद पूजा जल्द ही एक तेलगू फिल्म ‘एसएसबी 28’ में नजर आएंगी।