
नई दिल्ली : प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में अमेरिका में फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की स्क्रीनिंग से अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जहां उन्होंने फिल्म निर्माता एस. एस. राजामौली (SS Rajamouli) और संगीतकार एम. एम. कीरावानी (MM Keeravani) के साथ तस्वीर भी खिंचवाई और मंच पर भाषण भी दिया। प्रियंकका ने यह तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करने से कुछ ही समय पहले ही उन्होंने पाकिस्तान फिल्म ‘जॉयलैंड’ (Joyland) की तारीफ करते हुए उसकी एक झलक भी शेयर कली थी। बुधवार को, प्रियंका चोपड़ा ने एक्टर राम चरण (ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) , आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgan) सहित ‘आरआरआर’ फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुई और इसका पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।
प्रियंका ने तसवीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “में कम से कम इस अविश्वसनीय भारतीय फिल्म की यात्रा में योगदान देने के लिए इसकी स्क्रीनिंग में हाजिर हो सकती हूं इससे ज्यादा और कुछ कर नहीं पाई। एक्ट्रेस ने फिल्म के स्क्रीनिंग के लिए काले रंग का ब्लेजर और बेज पैंट पहना था।
बता दें कि हाल ही में, ‘आरआरआर’ ने कई पुरस्कारों में एक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (Golden Globe Award) जीता, जिसमें काल भैरव (Kala Bhairava), एम. एम. कीरावनी और राहुल सिप्लिगुंज (Rahul Sipligunj) को उनके गीत ‘नाटू-नाटू’ (Naatu-Naatu) के लिए पुरस्कार दिया गया। इस गाने ने रिहाना, लेडी गागा और कई इंटरनेशनल गायकों को पछाड़ते हुए यह जीत हासिल की है।
एस. एस. राजामौली ने फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग से मुलाकात की और उन्होंने उनके साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा ‘में आज अपने भगवन से मिला हूं। इससे पहले एस. एस. राजामौली ने अमेरिका में जेम्स कैमरून से मुलाकात की थी और उनकी तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने 16 जनवरी को ट्वीट किया था, “महान जेम्स कैमरून ने फिल्म आरआरआर देखी.. उन्हें यह फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी पत्नी सूजी से इसे दोबारा उनके साथ देखा।
आरआरआर ने लॉस एंजिल्स में रविवार को आयोजित 28 वें वार्षिक क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में दो पुरस्कार जीते – एक विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ गाने के लिए। फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही कैमियो में अभिनेता आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं।