
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) सोनू सूद (Sonu Sood) करोड़ों फैंस के दिलों में बसते हैं। वो जरुरतमंदों के मसीहा बन चुके हैं। लोग उनके इस काम के लिए उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। सोनू सूद अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। जहां वो आए दिन अपने पर्सनल लाइफ से लेकर अपने प्रोफेशनल लाइफ तक की बातों को शेयर करते हैं। वहीं कुछ दिनों पहले एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था।
जिसमें वो ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर करते नजर आए थे, लेकिन उनका ये काम रेलवे को रास नहीं आया और उन्होंने सोनू सूद पर नाराजगी जाहिर की है। जिसपर रेलवे ने सोनू सूद द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो पर नसीहत देते हुए लिखा, ‘प्रिय, सोनू सूद देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।’
— sonu sood (@SonuSood) December 13, 2022
जिसपर अब एक्टर सोनू सूद ने अपने इस गलत काम के लिए रेलवे से माफी मांगी है। सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘क्षमा प्रार्थी बस यूं ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पर गुजरती है। धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए।’
क्षमा प्रार्थी 🙏
बस यूँ ही बैठ गया था देखने,
कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों ग़रीब जिनकी ज़िंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाज़ों पे गुज़रती है।
धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए। ❤️🙏 https://t.co/F4a4vKKhFy— sonu sood (@SonuSood) January 5, 2023
वहीं 14 दिसंबर को जीआरपी ने भी सोनू सूद के ट्रेन के पायदान पर यात्रा करने वाले वीडियो पर लिखा था, ‘फुटबोर्ड पर सफर करते सोनू सूद असल जिंदगी नहीं, फिल्मों में ‘एंटरटेनमेंट’ का जरिया हो सकते हैं! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सुनिश्चित करें।’
.@SonuSood travelling on the footboard may be a source of ‘Entertainment’ in movies, not real life! Let’s follow all safety guidelines and ensure a ‘Happy New Year’ for all.
— GRP Mumbai (@grpmumbai) December 14, 2022
बता दें कि सोनू सूद ने अपने 13 दिसंबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो चलती ट्रेन के पायदान पर बैठकर ट्रेन के सफर का लुफ्त उठाते नजर आए थे।