Sai Pallavi Reacts On Fake Wedding Photo
Photo - Social Media

Loading

मुंबई : साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) की शादी की तस्वीर पिछले दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुई थी। जिसमें वो फिल्म डायरेक्टर राजकुमार पेरियासामी (Rajkumar Periasamy) के साथ गले में माला और माथे पर टीका लगाए नजर आई थीं।

साई की इस तस्वीर को लेकर यह अफवाहें उड़ने लगी थी कि एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी रचा ली। जिसपर अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस तस्वीर को अधूरा बताया है। इस वायरल तस्वीर को लेकर साई पल्लवी का कहना है कि ये तस्वीर उनके नई फिल्म के पूजा मुहूर्त की है। जिसे काट-छांटकर इसका मिसयूज किया गया है।

मुझे रुमर्स की परवाह नहीं है

साई पल्लवी ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो, मुझे रुमर्स की परवाह नहीं है, लेकिन जब इसमें परिवार वाले दोस्तों की बात आती है, तो मुझे बोलना पड़ा। ये फोटो मेरी फिल्म के पूजा सेरेमनी की है। जिसे जानबूझकर काट-छांटकर घृणित इरादों के साथ वायरल किया गया। जब मेरे पास काम के मोर्चे पर शेयर करने के लिए अच्छी खबर होती है, तो इन सभी बेरोजगार कार्यों के लिए स्पष्टीकरण देना निराशाजनक होता है। इस तरह असुविधा पैदा करना पूरी तरह से घृणित है!”

फिल्म ‘एनसी 23’ में भी आएंगी नजर 

बता दें कि साई पल्लवी इस वक्त शिवाकार्तिकेयन की अपकमिंग अनटाइटल फिल्म ‘एस 21’ पर काम कर रही हैं। इस फिल्म को राजकुमार पेरियासामी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसी फिल्म के पूजा सेरेमनी की तस्वीर को क्रॉप करके सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। साई पल्लवी नागा चैतन्य की अपकमिंग फिल्म ‘एनसी 23’ में भी नजर आएंगी।