
मुंबई : मशहूर बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) परिवार ने हर बार की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी पर बप्पा का स्वागत किया। इस मौके पर अंबानी परिवार ने भव्य प्रोग्राम भी रखा। जिसके लिए अंबानी हाउस में गणपति पंडाल का बड़ा पंडाल लगाया गया है। इस प्रोग्राम में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने भी शिरकत की। गणपति पंडाल में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी अपने परिवार के साथ बप्पा का दर्शन करने पहुंचे।
इस प्रोग्राम में स्टेज पर कैलाश खेर (Kailash Kher) लाइव परफॉरमेंस दे रहे थे इसी दौरान अचानक शाहरुख खान मंच पर पहुंचे और कैलाश खेर के हाथ को चूम लिया। जिससे सिंगर इमोशनल हो गए कैलाश खेर ने इस सीन का एक वीडियो अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया है साथ ही उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैलाश खेर मंच पर लाइव परफॉरमेंस दे रहे हैं। उनके गाने के बीच ही मंच पर शाहरुख खान उनसे मिलने के लिए पहुंचते हैं और बात करते-करते शाहरुख खान सिंगर के हाथ चूम लेते हैं।
जब भी मिलते हैं बहुत सत्कार व आदर से मिलते हैं, मुम्बई कैलासा कॉन्सर्ट में अभिनेता @iamsrk का मंच पर आकर सभी @bandkailasa के सदस्यों को नमस्कार करना, दर्शाता है उनकी शिष्टता तथा विनम्रता. बहुत सारे फ़िल्मी लोग थे पर उनमें से शाहरुख़ ने विशेषत: मंच तक आकर उत्कृष्ट उदाहरण दिया॥ कोई… pic.twitter.com/8t64dA7dGp
— Kailash Kher (@Kailashkher) September 20, 2023
कैलाश खेर ने लिखा नोट
कैलाश खेर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जब भी मिलते हैं बहुत सत्कार व आदर से मिलते हैं, मुंबई कैलासा कॉन्सर्ट में एक्टर शाहरुख खान का मंच पर आकर सभी @bandkailasa के सदस्यों को नमस्कार करना, दर्शाता है उनकी शिष्टता तथा विनम्रता। बहुत सारे फिल्मी लोग थे पर उनमें से शाहरुख ने विशेषत: मंच तक आकर उत्कृष्ट उदाहरण दिया। कोई कुछ भी हो जाये/बन जाये, शिष्टता मनुष्य के व्यक्तित्व का दूरगामी प्रभाव छोड़ती है। प्रसिद्धि/लोकप्रियता अस्थायी होती हैं।”
कैलाश खेर ने आगे लिखा, “संगीत निर्देशक अनिरुद्ध ने ‘जवान’ फिल्म में बैकग्राऊंड स्कोर में गाना हमारे न्यू यॉर्क जाने से पहले इसीलिए उसी रात गवाया कि शाहरुख भाईसाहब की प्रबल इच्छा थी कि हम ही गायें।”