
मुंबई: एक्ट्रेस शमा सिकंदर फिल्मों से ज्यादा अपने हॉट फोटोज के कारण चर्चा में रहती है। वो अक्सर अपने बोल्ड फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। लेकिन इस बार उनका ये शगल उन्हें महंगा पड़ गया। एक हॉट फोटोशूट के दौरान शमा के ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया और वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई।
View this post on Instagram
शमा सिकंदर का हाल में इंस्टाग्राम पर साझा किया गया एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में शमा ब्लैक कलर की लॉन्ग नेकलाइन वाली खूबसूरत ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन उनके इस टॉप का नेक इतना जतदा डीप था कि एक्ट्रेस को ऊप्स मोमेंट का सामना करना पड़ गया।
बता दें कि इस वीडियो में शमा ने डीप नेक क्रॉप टॉप और बॉडी फिटेड स्कर्ट के साथ हाई हील्स पहना है। साथ ही उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप, रेड लिपस्टिक और बालों को पोनीटेल के साथ कंप्लीट किया है। उन्होंने डायमंड का ग्रीन एमरेल्ड नैक पीस पहना है।
Drop these 🧿💙 blues below in comment ✨ pic.twitter.com/4oVLgSltyp
— Shama Sikander (@shamasikander) May 23, 2023
इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अपनी इस ड्रेस ने बिल्कुल भी सहज नहीं हैं। शमा ने बड़े अटपटे अंदाज में फोटोशूट को पूरा किया, जहां वो बार-बार अपनी डीप नैक को ठीक करती नजर आई।