Sonu Sood Support Manish Kashyap
Photo - Instagram

Loading

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) सोनू सूद (Sonu Sood) यूट्यूबर (YouTuber) मनीष कश्यप (Manish Kashyap) के सपोर्ट में सामने आए है। बता दें कि तमिलनाडु में बिहारी प्रवासी मजदूरों के साथ कथित तौर पर पिटाई का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में मनीष कश्यप बुरे फंसे हैं। जिसको लेकर मनीष कश्यप पर बिहार और तमिलनाडु में कई केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने मनीष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

इतना ही नहीं मनीष कश्यप पर एनएसए भी लगा है। वहीं कोर्ट के आदेशानुसार मनीष कश्यप 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। ऐसे में अब मनीष कश्यप को सोनू सूद का साथ मिला है। एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूं उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। पर यह बात मैं यकीन से कह सकता हूं कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है। न्याय और कानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा।” 

बता दें कि इस मामले को लेकर मनीष कश्यप की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। जिसमें मनीष कश्यप ने कोर्ट से उसके ऊपर दर्ज सभी मामलों को एक जगह करने की मांग की है साथ ही उन्हें अंतरिम जमानत देने की भी कोर्ट से अपील की है। इस मामले में 11 अप्रैल (मंगलवार) को कोर्ट में सुनवाई हुई।

न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने तमिलनाडु और बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। जिसमें यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर एक सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है। अब इस मामले पर 21 अप्रैल को सुनवाई होगी।