
मुंबई: पिछले दिनों उर्वशी रौतेला ने अपने फैंस के साथ एक बड़ा अपडेट शेयर करते हुए कहा था कि, ‘वो जल्द ही इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बाबी की बायोपिक में दिखाई देंगी।’ एक्ट्रेस ने एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने प्राउड फील कराने की बात कही है। लेकिन उर्वशी का ये दावा बिल्कुल झूठा निकला। खबरों के मुताबिक ऐसी कोई फिल्म बन ही नहीं रही है और ना ही उर्वशी उसमें काम कर रही है।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक परवीन बाबी की बायोपिक को लेकर जो एक्ट्रेस ने जो दावे किये हैं, उसका कोई आधार ही नहीं है। बॉलीवुड में फिलहाल ऐसा कोई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है ही नहीं। उर्वशी ने जिस बायोपिक की बात की थी, उसके प्रोड्यूसर, डायरेक्टर का कोई जिक्र उन्होंने नहीं किया। कोई भी आर्टिस्ट बगैर प्रोडक्शन डिजाइन शुरू होने से पहले इस तरह की घोषणा नहीं करता। इसलिए उर्वशी ने ये एलान सिर्फ पब्लिसिटी बटोरने के लिए किया है।
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले उर्वशी ‘कांतारा-2’ को लेकर भी झूठे दावे कर चुकी है। उन्होंने इस फिल्म को साइन करने की बात कही थी, लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने इस खबर का खंडन कर दिया था।