दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होंगी वहीदा रहमान

Loading

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री का सबसे सम्मानित अवार्ड दादा साहेब फाल्के पुरस्कार इस साल मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान को दिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्स पर ये अनाउंसमेंट करते हुए लिखा कि, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान की अनुभूति हो रही है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।’

बता दें कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है, जो किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार का प्रारंभ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दी-वर्ष 1969 से हुआ था।

वहीदा रहमान को उनकी क्लासिक फिल्में ‘कागज के फूल’, ‘गाइड’, ‘काला बाजार’ और ‘चौदहवीं का चांद’ के लिए जाना जाता है। सुनील दत्त की फिल्म फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में एक कुलवधू की भूमिका के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्हें आखिरी बार इंडियन-अमेरिकन कमिंग ऑफ एज स्पोर्ट्स ड्रामा ‘स्केटर गर्ल’ में देखा गया था, जो 2021 में रिलीज हुई थी।