निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने किया बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड का समर्थन, बोले- ‘दर्शकों ने अपनी नाराजगी जाहिर की…’

    Loading

    मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों के लिए यह साल कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। हालांकि इस दौरान कुछ फिल्मों ने अच्छी कमाई भी की है। इन फिल्मों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का नाम भी शामिल है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े बिजनेस किया था। फिल्म में कश्मीर घाटी में पंडितों पर हो रहे अमानवीय अत्याचार को दिखाया गया था। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद अब निर्देशक कई विषयों पर अपने विचार व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ के ट्रेंड पर अपनी राय रखी है। 

    बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर बोलते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ‘यह मुद्दा कठिन है लेकिन बॉलीवुड बायकॉट एक अच्छा चलन है। इसी के साथ दर्शकों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और दर्शकों को ठीक-ठीक पता है कि उन्हें क्या चाहिए। इस प्रवृत्ति का परिणाम बेहद सकारात्मक रहने वाला है। यह बॉलीवुड के खिलाफ एक सांस्कृतिक विद्रोह है।’ 

    हालांकि इस बीच विवेक ने यह भी माना कि ‘वह ऐसे बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हूं, जो मौजूदा फॉर्मूले का इस्तेमाल करता है। इसके उलट मैं इससे बाहर हूं और अलग-अलग हिंदी फिल्में बनाता हूं।’ निर्देशक ने कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। मैं सिर्फ फिल्म उद्योग में सुधार करना चाहता हूं। दर्शकों का ध्यान पीआर और स्टार्स से हटकर कहानी और लेखन पर केंद्रित करना चाहता हूं। ‘