
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान इन दिनों एक कॉमेडी शो में बतौर जज नजर आ रही थी। मगर अब ख़बरों की माने तो फराह खान को कोरोना हुआ हैं और इसलिए वह अब इस शो में नजर नहीं आएंगी। इस कॉमेडी शो में फराह खान को मशहूर सिंगर मीका सिंह रिप्लेस करेंगे। फराह खान ने कुछ समय के लिए इस शो से ब्रेक लिया हैं।
आपको बता दे कि अपने कोरोना पॉजिटिव की जानकारी खुद फराह खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दिया हैं। उन्होंने अपने इंस्टेस्टोरी पर इस बात की जानकारी दी है कि वैक्सीन डोज लेने के बाद भी फराह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। फराह ने अपने इंस्टेस्टोरी पर लिखा है,मुझे आश्चर्य है कि क्या ऐसा हुआ क्योंकि मैंने अपना काला टीका नहीं लगाया। डबल टीकाकरण होने के बावजूद, और ज्यादातर दोगुने लोगों के साथ काम करने के बावजूद … लेकिन फिर भी मई कोविड पॉजिटिव हूं। जिस किसी के भी संपर्क में मैं आई हूं मैंने सभी को जानकारी दे दी है. फिर भी किसी को बताना अगर मैं भूल गई हूं तो अपना टेस्ट करा लें जल्द ठीक होने की उम्मीद है।
आपको बता दे कि फराह खान ने अपने वक्सीनशन के दोनों भी डोज ले लिए थे। फिर भी वह कोविड पॉजिटिव है। हालही में फराह खान ने कई शोज के लिए शूट किया था। 30 अगस्त को फराह खान शिल्पा शेट्टी के शो सुपर डांसर 4 के सेट पर गई थी जहां उन्होंने इसके लिए शूटिंग भी की हैं। इसके अलावा फराह खान ने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 13 के एक स्पेशल एपिसोड के लिए भी शूटिंग की हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फराह खान सभी जरुरी एहतियात बरत रही हैं।