‘सुपरस्टार’ राजेश खन्ना की बायोपिक का निर्देशन करेंगी फराह खान, निर्माता निखिल द्विवेदी ने का बड़ा खुलासा

    Loading

    Farah Khan to direct ‘Superstar’ Rajesh Khanna biopic, producer Nikhil Dwivedi made a big disclosure: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बायोपिक फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अभिनेता-निर्माता निखिल द्विवेदी ने मंगलवार की सुबह एक बड़ा ऐलान कर फैंस को खुश कर दिया है। निखिल राजेश खन्ना की 79वीं जयंती पर अभिनेता की बायोपिक फिल्म की घोषणा की है। निखिल द्विवेदी ने चिंतामणि की बेस्टसेलिंग किताब, डार्क स्टार: द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना के अधिकार हा खरीदे हैं। इसके बाद फिल्म से जुड़ी तैयारी भी शुरू की है। राजेश खन्ना की बायोपिक का निर्देशन फराह खान (Farah Khan) करेंगी। 

    महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए निखिल ने कहा, ‘हां ये सच है कि मैंने गौतम चिंतामणि की किताब डार्क स्टार के अधिकार हासिल कर लिए हैं। मैं इस पर फिल्म बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। हम फराह खान के साथ इस फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे है। फिलहाल मैं इतना ही कह सकता हूं। अगर इस फिल्म को लेकर कुछ बड़ा अपडेट आता है तो, मुझे इसे साझा करने में खुशी होगी क्योंकि मैं राजेश खन्ना की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बहुत उत्साहित हूं।‘

    वहीं फराह खान ने इस विषय पर बात करते हुए आगे कहा कि ‘हां मैंने गौतम की किताब पढ़ी है और यह बहुत आकर्षक है। इसमें कोई दोराहा नहीं है कि यह एक रोमांचक कहानी है। हम इस पर बातचीत कर रहे हैं लेकिन मैं इससे अधिक टिप्पणी नहीं कर सकती।‘

     

    बता दें, अभिनेता राजेश खन्ना ने चेतन आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आखिरी खत’ (1966) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अभिनेता आराधना, इत्तेफाक, सच्चा झूठा, कटी पतंग, आन मिलो सजना, आनंद, दुश्मन, अमर प्रेम, बावर्ची, दाग, नमक हराम जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदार में दिखाई दिए।