
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) गजराज राव (Gajraj Rao) बहुत जल्द आगमी (Upcoming) कॉमेडी (Comedy) फिल्म (Film) ‘थाई मसाज’ (Thai Massage) में अपनी भूमिका निभाते नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता दिव्येंदु शर्मा भी अपने मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। ये मनोरंजन से भरपूर एक पारिवारिक फिल्म है। इस फिल्म की कहानी काफी अलग है। अभिनेता गजराज राव ने अपने इंस्टाग्राम पर भी अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया है साथ ही इस फिल्म के रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। गजराज राव इस फिल्म में एकदम हटके किरदार में नजर आने वाले है।
इस फिल्म में वो एक 70 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका निभा रहे है। पोस्टर में अभिनेता वृद्ध नजर आ रहे है। उनके बाल भी सफेद दिखाई दे रहे है। गजराज राव ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘थाई मसाज एक 70 वर्षीय बूढ़े व्यक्ति की उम्र… इस फिल्म का सह परिवार एन्जॉय करें। सिनेमाघरों में, 26 अगस्त 2022 को रिलीज हो रही है।’ इस फिल्म का निर्देशन मंगेश हडावले कर रहे है। उन्होंने ही इस फिल्म को लिखा भी है। इस फिल्म में गजराज राव और दिव्येंदु शर्मा के अलावा राजपाल यादव, विभा छिब्बर, सनी हिंदुजा और रूसी अभिनेत्री अलीना जसोबिना भी अपनी भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स, इम्तियाज अली और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि गजराज राव इस फिल्म के अलावा ‘माजा मा’ में भी अपने मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी दिखाई देंगी। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी कर रहे है।