
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना काल से ही जरुरतमंद लोगों के मसीहा बनकर उभरे है। वो हमेशा लोगों के मदद के लिए तैयार रहते है। वहीं इस दिशा में सोनू सूद एक नए पहल की शुरुआत करने जा रहे है। जो छात्रों के लिए बहुत बड़ा मदद सबित होगा। अभिनेता अब आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी ऑनलाइन कोचिंग ‘संभवम’ की मदद से छात्रों को फ्री शिक्षा देंगे।
इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें सोनू सूद की तस्वीर छपी है और उसपर लिखा है कि IAS बन देश बना! सोनू सूद ने अपने ट्विट में लिखा, ‘चलो मिलकर एक नया भारत बनाते हैं l ‘संभवम 2022-23’ का शुभारंभ। आईएएस परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग http://soodcharityfoundation.org पर विवरण’ अभिनेता ने अपने इस ट्विट में अपने फाउंडेशन को भी टैग किया है।
चलो मिलकर एक नया भारत बनाते हैं l
Launching ‘Sambhavam 2022-23’. FREE online coaching for IAS exams.
Details on https://t.co/juJL7Wk4oo@diyanewdelhi@soodfoundation🇮🇳 pic.twitter.com/3srQPiYB7i— sonu sood (@SonuSood) September 11, 2022
आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अभिनेता द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी जान सकते है और इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। अभिनेता की ये पहल छात्रों को एक नए मार्ग पर ले जाएगी। सोनू सूद के इस पहल से उनके फैंस के साथ-साथ छात्र भी काफी खुश हैं।