Photo: Twitter
Photo: Twitter

    Loading

    मुंबई: टेलीविजन के सुपरस्टार सिद्धार्थ शुक्ला (Sidhrath Shukla)का निधन हो गया है। उनका निधन 2 सितम्बर को दिल का दौरा पड़ने से सुबह 9.25 मिनट पर मौत हो गई था। उन्हें कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिद्धार्थ महज 40 साल के ही थे। उनका शव कूपर अस्पताल में था और पंचनामा किया जा रहा था। इससे पहले खबरों के मुताबिक उन्हें रात को सोते समय कुछ दवा खाई थी और वह सोने चले गए सुबह जब वह नहीं उठे तो परिवार और घर में मौजूद सदस्यों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। 

    ऐसे में बॉलीवुड एक्टर हो या टेलीविजन हर किसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी। मीडिया भी लगातार अपने चहेते एक्टर की हर एक छोटी अपडेट लगातार उनके फैंस को देने में लगे थे। तभी कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया। जाकिर के इस पोस्ट से अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) काफी सहमत हुईं।

    जाकिर खान की पोस्ट की बात करे तो उसमें उन्होंने बताया कि किस तरह सेलिब्रिटी की मौत एक तमाशा बन जाती है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘वो तुम्हें इंसान नहीं समझते। इसलिए नहीं है कोई लाइन, ना कोई बाउंडरीज हैं। तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं। बस तस्वीर लेने का एक और मौका है। जितना हो सके उतनी। ये वैसे है, जैसे दंगों में किसी जलते घर में से बर्तन चुराने की कोशिश करना।’

    जाकिर ने आगे लिखा था- ‘ ज्यादा से ज्यादा 10 तस्वीरें, 5 खबरें, 3 वीडियोज और 2 स्टोरीज, 1 पोस्ट ऍर बस खत्म इसलिए तुम्हारी मौत तमाशा ही रहेगी। रोती मां भी तमाशा, गम से टूटा हुआ बाप तमाशा, बे-सुध बहन, हिम्मत हारे हुए भाई, तुमसे मोहब्बत करता हर इंसान उनके लिए बस तमाशा है। तुम जिंदा होते तो बात अलग थी। तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारे रोते-बिलखते अपने, अब इनकी भूख मिटाएंगे।

    जाकिर ने आगे लिखा- में बस ये बता रहा हूं यही जिंदगी चुनी है तुमने और मैंने। ज़िंदा रहते ही तुम ये बात मालूम रहे तो तुम्हें शायद मलाल कम होगा। आंखे बंद करने से पहले आखिर बार, खुश रहो, अपने दोस्तों में, प्यार करो अपने लोगों से, बहुत सारा सीखो, नए रिश्ते बनाओ। जितनी ज़िन्दगी बची है खुद के लिए जिओ उनके लिए मत जीना क्योंकि उनके हिसाब से तुम इंसान ही नहीं हो।’

    जाकिर की इस पोस्ट पर ना सिर्फ अनुष्का शर्मा ने सहमति जताई है बल्कि राहुल वैद्य, गौहर खान, कुशाल टंडन समते कई एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिये अपना गुस्सा जाहिर किया है।  सिंगर राहुल वैद्य ने लिखा- ‘मुझे लगता है कि हमारे देश को अंतिम संस्कार प्रबंधन एजेंसी की सख्त जरूरत है’

    वही गौहर खान ने लिखा- ‘यह शर्मनाक बात है, मीडिया हाउस को इस तरह की कवरेज करने पर शर्म आनी चाहिए। आप सभी को अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए अगर आप किसी व्यक्ति के साथ ऐसा करते हैं जिसने किसी प्रियजन को खो दिया है। आप तो किसी ट्रेजेडी को भी सनसनीखेज बना देते हो। जिसके लिए आपको शर्म आनी चाहिए।