‘मिस्टर बजाज’ से लेकर ‘धरमराज सिंह’ तक, टीवी पर रोनित रॉय ने निभाए ये दमदार किरदार दर्शकों की जीती वाहवाही

    Loading

    From ‘Mr Bajaj’ to ‘Dharamraj Singh’, Ronit Roy played this powerful character on TV, won the applause of the audience: टीवी अभिनेता रोनित रॉय (Ronit Roy) आज अपना जन्मदिन मना रहे है। वह कई बेहतरीन किरदार बड़े पर्दे पर निभाते नजर आ चुके हैं। अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर बात करेंगे उन किरदारों के बारे में जिसकी दर्शकों ने खूब तारीफ की और रोनित रॉय ने खूब वाहवाही लूटी- 

    क्योंकि सास भी कभी बहू थी

    सुपरहिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अभिनेता रोनित रॉय तुलसी के पति मिहिर वीरानी के किरदार में दिखाई दिए थे। उनके किरदार का नाम अमर उपाध्याय था। जोकि दर्शकों ने काफी पसंद किया था। 

    बंदिनी

    रोनित रॉय एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘बंदिनी’ में धरमराज सिंह के किरदार में नजर आए थे। अभिनेता के छोटे पर्दे पर देसी अंदाज दर्शकों ने काफी पसंद किया था। 

    अदालत

    अभिनेता रोनित रॉय ने अदालत शो से टीवी पर धमाकेदार वापसी की थी। इसमें वह वकील की भूमिका अदा करते दिखाई दिए थे। 

    कसौटी जिंदगी की

    ‘कसौटी जिंदगी की’ में रोनित रॉय ‘मिस्टर बजाज’ के में दिखाई दिए थे। इस टीवी शो को दर्शकों के खूब पसंद किया था। साथ ही उनके किरदार की भी खूब वाहवाही हुई थी।