‘फूलों का तारों का’ से लेकर ‘मेरे भैया, मेरे चंदा’ तक, रक्षाबंधन पर सुनें ये सुपरहिट पुराने गाने

    Loading

    मुंबई: इस साल रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार गुरूवार, 11 अगस्त को पड़ रहा है। भाइयों और बहनों के प्यारे बंधन को गौरवान्वित करने के लिए ये त्योहार भारतीय परिवार में धूमधाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि कोई भी त्योहार बिना गानों के अधूरा होता है। रक्षा बंधन के खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए है बॉलीवुड के सुपरहिट गाने- 

    बहन ने भाई की कलाई:

     

    भैया मेरे राखी के बंधन:

     

    फूलों का तारों का:

     

    मेरे भैया, मेरे चंदा:

     

    हम बहनो के लिए:

     

    मेरी राखी का मतलाब: