सनी देओल, नाना पाटेकर से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, इन कलाकारों ने दमदार डायलॉग बोल पर्दे पर दिखाई देशभक्ति

    Loading

    Happy Republic Day 2019 Dialogues: देशभक्ति एक भावना है जो हम सभी के मन में अपने राष्ट्र के लिए होती है। दुनिया में ऐसी कोई भावना नहीं है जो स्वतंत्र होने के सार से मेल खाती हो। हिंदी फिल्मों ने देशभक्ति की कहानियों को निर्देशक ने बेहद खूबसूरती के साथ दर्शकों ने सामने पेश किया है जो दर्शकों को स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदान के बारे में शिक्षित करती हैं। गणतंत्र दिवस के खास मौके पर हम बात करेंगे बॉलीवुड सितारों ने बड़े पर्दे पर बोले उन दमदार डायलॉग की जिसे बोलकर अभिनेताओं ने खूब वाहवाही लूटी। बड़े पर्दे पर सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशिक, आलिया भट्ट जैसे बॉलीवुड कलाकार देशभक्ति पर आधारित डायलॉग बोलते दिखाई दिए। देखें पूरी लिस्ट- 

    फिल्म- हॉलिडे 2014

    डायलॉग- तुम लोग परिवार के साथ यहां चैन से जियो, इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं

    फिल्म- चक दे इंडिया (2007)

    डायलॉग- मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं न दिखाई देते हैं, सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है वह है I-N-D-I-A

    फिल्म- बेबी (2015)

    डायलॉग- रिलीजियस वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं।

    फिल्म- कांटे (2002)

    डायलॉग- हिंदुस्तान जैसा भी देश हो, उसे दो चीज बिल्कुल पसंद नहीं है, एक क्रिकेट में हार, दूसरा अपने देश में वार

    फिल्म- जय हो (2014)

    डायलॉग- एक सच्चे देशभक्त को हम फौज से निकाल सकते हैं, लेकिन उसके दिल से देशभक्ति नहीं

    फिल्म- मां तुझे सलाम (2002)

    डायलॉग- तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे

    फिल्म- गदर: एक प्रेम कथा (2001)

    डायलॉग- हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा!

    फिल्म- क्रांतिवीर (1994)

    डायलॉग- ये मुसलमान का खून ये हिंदू का खून, बता इस में मुसलमान का कौन सा, हिंदू का कौन सा

    फिल्म- बॉर्डर (1997)

    डायलॉग- हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते, लेकिन इतने भी नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुप-चाप देखते रहें।

    फिल्म- शौर्य (2008)

    डायलॉग- बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं है।