‘कांतारा’ से प्रभावित हुए आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी की तारीफ कर कहा- ‘कर्नाटक राज्य को गर्व है…’

    Loading

    मुंबई: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) की खूब तारीफ हो रही है। यह फिल्म कन्नड़ भाषा में  सितंबर में रिलीज हुई थी। फिल्म को मिले अच्छे प्रतिसाद के चलते मेकर्स ने ‘कांतारा’ को हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी डब किया। जब से फिल्म इन भाषाओं में रिलीज हुई है तब से ‘कांतारा’ की सिर्फ और सिर्फ तारीफ हो रही है। अब इस लिस्ट में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का नाम भी शामिल हो गया है। 

    हाल ही में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने ‘कांतारा’ फिल्म देखी और अपने आपको फिल्म की वाहवाही करने से रोक नहीं पाए। बैंगलोर के ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ आश्रम में रविशंकर और उनके अनुयायियों के लिए फिल्म के मेकर्स ने स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। फिल्म देखने के बाद अब आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा कि ‘इस फिल्म की सफलता पर पूरे कर्नाटक राज्य को गर्व है। इस फिल्म का कथानक और अभिनेताओं द्वारा किया गया अभिनय बहुत प्रभावशाली है। कांतारा में निर्देशक ने मालेनाडु की महानता को बेहद खूबसूरती से प्रदर्शित किया है।’ 

     

    ऋषभ ने स्पेशल स्क्रीनिंग से जुड़ा हुआ एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ ही अभिनेता ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं गुरुजी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने ‘कांतारा’ को देखने के लिए अपना कितनी समय निकाला। मैंने अपने आपको सौभाग्य मानता हूं कि हमारी फिल्म बैंगलोर के एक आश्रम में दिखाई गई। इस फिल्म के साथ मैं अपनी परंपराओं को आगे बढ़ाने की छोटी सी कोशिश की हैं।’ बता दें, दर्शकों ने दिवाली में रिलीज हुई दो बड़े बजट की फिल्मों के बजाय इस फिल्म को देखना पसंद किया।