
मुंबई : साउथ (South) सिनेमा (Cinema) की मशहूर एक्ट्रेस (Actress) हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) अब बिजनेस सोहेल कथूरिया (Sohail Kathuria) की हो गई हैं। अभिनेत्री 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर के मुंडोटा फोर्ट में सोहेल कथूरिया के साथ शादी कर ली हैं। अब उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फैन पेज से बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। जो उनके प्रशसंकों को खूब पसंद आ रही है।
अपनी शादी में हंसिका मोटवानी रेड कलर का लहंगा पहने दिखाई दी साथ ही साज श्रृंगार किए काफी खुबसूरत नजर आईं। वो ट्रेडिशनल ज्वैलरी भी कैरी की हुई दिखीं। वहीं सोहेल कथूरिया भी शेरवानी में काफी हैंडसम दिखें। बता दें कि हंसिका मोटवानी की शादी में किसी भी रस्मों को मिस नहीं किया गया। उनकी शादी में जमकर धमाल देखने को मिला। वहीं उनकी प्री-वेडिंग रस्में भी कुछ कम नहीं रही चाहे वो मेंहदी हो, हल्दी हो या फिर संगीत हो। सभी में जोरदार जश्न देखने को मिला।
View this post on Instagram
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी की रस्में मुंबई में माता चौकी के बाद स्टार्ट हुई थीं। बता दें कि अपने इस शादी के फंक्शन में चार चांद लगाते हुए हंसिका मोटवानी ने पति सोहेल कथूरिया के साथ शानदार डांस भी की।
अभिनेत्री ने अपनी शादी के मंडप में भी काफी शानदार एंट्री की। जिसे देखने के बाद लोगों को अपनी निगाहें हटाना भी मुश्किल हो गया। बता दें कि हंसिका मोटवानी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की शुरुआत 2 दिसंबर से ही हो गई थी।
गौरतलब है कि सोहेल कथूरिया ने पेरिस में एफिल टॉवर के सामने अपने घुटनों पर बैठकर काफी रोमांटिक अंदाज में हंसिका मोटवानी को प्रपोज किया था और उन्हें रिंग पहनाया था।
View this post on Instagram
जिसकी तस्वीरें खुद अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। मालूम हो कि हंसिका मोटवानी पहले से ही अपने पति सोहेल कथूरिया की बिजनेस पार्टनर हैं और अब ये एक-दूसरे के लाइफ पार्टनर भी बन गए हैं।