लद्दाख में हिमालय फिल्मोत्सव का हुआ उद्घाटन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अनुराग ठाकुर के साथ किया आगाज

    Loading

    Himalaya Film Festival inaugurated in Ladakh, Sidharth Malhotra debuts with Anurag Thakur: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (एमआईबी) अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को लद्दाख में हिमालय फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है। बयान के अनुसार यह पांच दिवसीय फिल्मोत्सव भारत की आजादी के 75 वें साल में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का हिस्सा है ।मंत्रालय ने इस बयान में कहा, ‘‘ ‘जनभागीदारी’ के प्रधानमंत्री के आह्वान को ध्यान में रखते हुए फिल्मोत्सव में स्थानीय फिल्मकारों की सक्रिय सहभागिता होगी एवं इसमें 12 हिमालयी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की प्रतिभा प्रदर्शित की जाएगी। ’’

    ठाकुर ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पहाड़ी राज्यों को एक नयी पहचान देगी एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इस लक्ष्य की दिशा में अनथक कार्य करेगा।उन्होंने कहा, ‘‘ हिमालयी राज्यों में विविधतापूर्ण संस्कृति है और उनके पास प्रदर्शित करने के लिए काफी चीजें हैं। इन राज्यों के युवकों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मौके की जरूरत है। सिनेमा सभी सांस्कृतिक विविधताओं को एकसाथ सामने लाने के लिए मंच देता है। सिनेमा की दुनिया ने इस देश की संस्कृति को एक अहम मंच दिया है।’’

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

     

    उन्होंने ओटीटी मंच की बढ़ती लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ यह न देश के केवल बड़े राज्यों बल्कि छोटे राज्यों के लिए भी मौका प्रदान करता है। शीघ्र ही लद्दाख को अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में पहचान मिलने जा रही है।’’