Jennifer Lopez
Photo - Instagram

    Loading

    मुंबई : साल 2022 के ‘एमटीवी मूवी एंड टीवी अवार्ड्स’ (MTV Movie & TV Awards) में अभिनेत्री (Actress) जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) को ‘जनरेशन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। अवार्ड प्राप्त करने के दौरान उन्होंने एक भावुक भाषण में बताया कि कैसे उन पर विश्वास करने वालों और संदेह करने वालों ने उनकी सफलता में योगदान दिया। पुरस्कार समरोह का आयोजन रविवार को किया गया। इसकी मेजबानी अभिनेत्री एवं गायिका वेनेसा हजेंस ने की।

    जेनिफर लोपेज ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए नम आंखों के साथ कहा, ‘मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे खुशी दी और उनका भी, जिन्होंने मेरा दिल तोड़ा… उनका भी, जो मेरे साथ सच्चे भाव से जुड़े थे और उनका भी, जिन्होंने मुझसे झूठ बोला।’ लोपेज के एल्बम ‘मैरी मी’ के गीत ‘ऑन माय वे’ को सर्वश्रेष्ठ गीत के पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने इस मौके पर अपने परिवार, बच्चों और प्रशंसकों के अलावा अपने प्रबंधक का भी शुक्रिया अदा किया। ‘एमटीवी मूवी एंड टीवी अवार्ड्स’ में फिल्म ‘स्पाइडर मैन-नो वे होम’ को सबसे अधिक सात श्रेणियों में नामित किया गया था।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Jennifer Lopez (@jlo)

    यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड जीतने में सफल रही। यही नहीं, फिल्म के मुख्य अभिनेता टॉम हॉलैंड को सर्वश्रेष्ठ अभिनय श्रेणी के पुरस्कार से नवाजा गया। ‘स्पाइडर मैन-नो वे होम’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1.9 अरब डॉलर की कमाई की थी। फिल्म को समीक्षकों और प्रशंसकों, दोनों ने सराहा था। अभिनेत्री जैंडेया को टीवी शो ‘यूफोरिया’ के लिए किसी शो में सर्वश्रेष्ठ अभिनय का पुरस्कार मिला। वहीं, डैनियल रेडक्लिफ ने ‘द लॉस्ट सिटी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार हासिल किया। अभिनेता जैक ब्लैक को ‘करियर अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। (एजेंसी)