‘ट्रेजेडी क्वीन’ मीना कुमारी की याद में सुनें उनकी फिल्मों के सदाबहार गाने

    Loading

    मुंबई: बॉलीवुड की ‘ट्रेजेडी क्वीन’ के रूप में पॉपुलर मीना कुमारी (Meena Kumari), जिनका जन्म 1 अगस्त, 1933 को हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल के लंबे करियर में अभिनेत्री ने 90 से ज्यादा फिल्मों में बेहतरीनअभिनय किया। मीना कुमारी ने ‘पाकीज़ा’, ‘साहिब बीबी और गुलाम’, ‘मेरे अपने’, ‘आरती, बैजू बावरा’ और ‘परिणीता’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय कर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया।

    मीना कुमारी ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान 4 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते और साल 1963 में ‘साहिब बीबी और गुलाम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में नामांकन किए गए। इस फिल्म में मीना कुमारी एक शराबी पत्नी की भूमिका में दिखाई दी थी। एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ मीना कुमारी एक पार्श्व गायिका भी थीं, 1945 तक एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था। मीना कुमारी को 50 और 60 के दशक एक अलग पहचान मिली थी। मुंबई में 31 मार्च 1972 को अभिनेत्री ने आखिरी सांस ली। उनकी डार्थ एनिवर्सरी पर अभिनेत्री को याद कर सुनते हैं कुछ गाने- 

    1. अजीब दास्तान है ये

     

    2. मुझे प्यार की जिंदगी देने वाले

     

    3. ना जाओ सैयां

     

    4. कभी तो मिलेगी

     

    5. रुक जा रात