Vicky Kaushal

    Loading

    मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में लगातार बने हुए हैं। खबरों को मानें तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। यह तक की दोनों के शादी के कपड़ो से लेकर वैन्यू तक सब डिसाइड हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी हेवी बजट शादियों में से एक होगी। इस शादी को खास बनाने के लिए इसकी तैयारियां भी बहुत स्पेशल तरीके से की गई हैं। 

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में 120 गेस्ट शामिल होंगे। ऐसे में खबरों के मुताबिक जो भी गेस्ट शादी में आएंगे उन्हें इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के कुछ गाइडलाइन फॉलो करना पड़ेगा। शादी में शामिल होने वाले गेस्ट को तीन शर्तें पूरी करनी होंगी। तभी उन्हें शादी में एंट्री मिलेगी। 

    1. जो भी गेस्ट उनकी शादी में अपनी गाड़ी से आएगा उन्हें इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से शादी के लिए बनवाया गया स्टीकर लेना होगा। उसके बाद उन्हें उस स्टीकर को अपनी गाड़ी पर लगाना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें सेंसेस फोर्ट में एंट्री इसी स्टीकर को देखकर दी जाएगी। 

     2. शादी में आने वाले हर गेस्ट को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लानी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश में ओमीक्रॉन वायरस के मरीज मिलने के बाद प्रशासन बहुत ही ज्यादा सावधान हो गया है। इसलिए बिना आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के किसी भी एंट्री नहीं मिलेंगे। 

    3. शादी में आने वाले हर गेस्ट फुली वैक्सीनेटेड होना चाहिए तभी उन्हें विक्की और कटरीना की शादी में एंट्री मिलेंगी। उन्हें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को मेल करना होगा। 

    हाल ही में ये मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थी कि दोनों राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस किले में शादी रचाएंगे। राजस्थान का ये किला बहुत ही ज्यादा रॉयल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह शादी की रस्में 7 से 9 दिसंबर तक चलेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। खबरों की मानें तो वेडिंग आउटफिट्स फेमस सेलिब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची (Sabyasachi) डिजाइन कर रहे हैं। इतना ही नहीं हाल ही में सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर ने तमाम प्रशासनिक और होटल अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग के लिए एक नोटिस जारी किया गया है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।