
‘सत्यमेव जयते 2’ की बात करें तो, जॉन अब्राहम (John Abraham) इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। यह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल है।
John Abraham injured during shooting of Satyameva Jayate : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अभिनेता लीड रोल में दिखाई देंगे। इसी बीच जॉन अब्राहम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अभिनेता शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, जॉन पिछले कुछ समय से वाराणसी में ‘सत्यमेव जयते 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन सीन के दौरान अभिनेता जॉन घायल हुए हैं। उनके दाहिने हाथ की हथेली में चोट लगी है। जब दर्द और बढ़ा तो जॉन अब्राहम इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे।
सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें जॉन अब्राहम अस्पताल में खड़े दिखाई दे रहे हैं। वो वाराणसी के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक्सरे रिपोर्ट चेक करते नजर आए। जानकारी के मुताबिक, जॉन की चोट भले ही ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन डॉक्टर ने उन्हें ख्याल रखने की हिदायत दी है।
‘सत्यमेव जयते 2’ की बात करें तो, जॉन अब्राहम (John Abraham) इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल है। ‘सत्यमेव जयते 2’ में अभिनेता पुलिस की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे जोकि भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसते नजर आएंगे। यह फिल्म मेकर्स अगले साल रिलीज करने वाले हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम अभिनेत्री दिव्या खोसला के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे।
View this post on Instagram