ऑस्ट्रलिया आग : जूही के बेटे ने अपनी पॉकेट मनी दानकर की प्रभावित लोगों की मदद

मुंबई, बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स किड्स है जो अक्सर लाइमलाइट में रहते है. लेकिन कुछ ऐसे भी कुछ स्टार्स किड्स है जो इस सब बातो से अलग रहना चाहते है. ऐसे ही एक स्टारकिड की हम बात कर रहे है. बॉलीवुड की

Loading

मुंबई, बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स किड्स है जो अक्सर लाइमलाइट में रहते है. लेकिन कुछ ऐसे भी कुछ स्टार्स किड्स है जो इस सब बातो से अलग रहना चाहते है. ऐसे ही एक स्टारकिड की हम बात कर रहे है. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला के बच्चे लाइमलाइट से हमेशा दूर रहते है. लेकिन इस बार जूही के बेटे अर्जुन ने कुछ ऐसा किया जिससी वजह से वह सुर्खियां बटोर रहे हैं.

दरअसल, जूही के बेटे अर्जुन ने ऑस्ट्रेलिया में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद की है. जूही के बेटे अर्जुन ने अपनी पॉकेट मनी से 300 पाउंड यानी 27,740.08 रूपए ऑस्ट्रेलियाई राहत कोष में दान किए हैं.

एक इंटरव्यू में जूही ने कहा,मुझे यद् है की एक दिन अर्जुन ने मुझसे कहा कि ‘आस्ट्रेलिया में लगी आग के कारण 50 करोड़ जानवरों की मौत हो चुकी है. तो इस बारे में आप क्या कर रही हैं?’ मैंने कहा कि मैं अपने देश में कावेरी कॉलिंग प्रोजेक्ट के माध्यम से पौधरोपण करने में मदद कर रही हूं.’

आगे जूही ने कहा, ‘एक दिन बाद उसने मुझसे कहा, ‘मैंने अपनी पॉकेट मनी से 300 पाउंड्स वहां भेज दिए हैं. मुझे आशा है कि वह सही जगह पर पहुंच जाएगा’. मैं उसकी बातें सुनकर बेहद खुश हुई और भगवान का शुक्रिया अदा किया. मुझे यह सोचकर खुशी हुई कि उसका दिल सही स्थान पर है.’