‘धाकड़’ की असफलता पर कंगना रनौत ने किया कमेंट, बोलीं- मेरा किरदार पश्चिमी…’

    Loading

    मुंबई: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। एक्शन-थ्रिलर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ  2.58 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया था। ‘धाकड़’ के साथ रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 250 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था। ‘धाकड़’ रिलीज के पांच महीने बाद कंगना ने फिल्म फ्लॉप होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने ‘धाकड़’ की असफलता का स्वीकार कर बोला कि ‘बॉलीवुड अपनी भारतीय संस्कृति से बहुत दूर चला गया है और वह पश्चिमी फिल्में बना रहे हैं।’ 

    अभिनेत्री ने आगे कहा कि ‘हम जिस तरह की फिल्में बना रहे है। लोग इन फिल्मों से खुद को जोड़ नहीं पा रहे है। मेरी भी इस साल एक फिल्म नहीं चली है। इस समय दर्शक भारतीय फिल्में देखना पसंद कर रहे है। जैसे की ‘आरआरआर’ ऋषभ शेट्टी की ‘कांटारा’ और मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन 1′ शामिल है। दर्शन इस तरह की फिल्मों को ज्यादा पसंद कर रहे है। इस वजह से ये फिल्में हिट भी हो रही है।’

    बात अगर धाकड़ की करें तो, कंगना के अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल, शाश्वत चटर्जी, और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दिए थे।  धाकड़ का निर्देशन रजनीश ने किया था।