तीनों कृषि कानून वापस लेने के फैसले पर भड़की कंगना रनौत, बोलीं- ‘सड़कों पर कानून बनना शुरू हो गया…’

    Loading

    Kangana Ranaut, furious over the decision to withdraw all three agricultural laws, said- ‘Laws have started to be made on the roads…’: शुक्रवार को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर सबको चौका दिया। प्रधानमंत्री ने जनता से संबोधन करते हुए साफ किया कि ‘मैं आज अपने देश की यह बताना चाहता हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। हमने बातचीत के बाद तीनों कृषि कानून को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में हम संसद सत्र में इस कानून को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया कार्यवाही शुरू कर देंगे।‘ 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐलान में बाद फिल्म जगत से भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मोदी के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर करती दिखाई दी। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा ‘शर्मनाक, दुखद और गलत फैसला… अगर संसद में बैठी सरकार कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है… मैं उन सभी लोगों को बधाई देना चाहती हूं जो ऐसा चाहते थे।‘ 

    कंगना रनौत का यह सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद इसकी लेकर नेता से लेकर अभिनेता तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।