
कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने चाइना पर निशाना साधते हुए लोगों से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की है।
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से ही बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखती है। हाल ही में उन्होंने अब चाइना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने चाइना पर निशाना साधते हुए लोगों से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की है।
कंगना ने अपने वीडियो में कहा, ‘अगर कोई हमारे हाथ से हमारी ऊंगलियों को काटने की कोशिश करे या हमारी भुजाओं से हमारी हथेली काटने की कोशिश करे तो किस तरह का कष्ट होगा आपको। वही कष्ट पहुंचाया है चीन ने हमें लद्दाख पर अपनी लालची नजरें गड़ा कर। वहां हमारी सीमा का एक-एक इंच बचाने के लिए हमारे 20 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए हैं।”क्या आप भूल पाएंगे उनकी मांओं के आंसू, उनकी विधवाओं की चीखें और उनके बच्चों के दिए हुए बलिदान को। क्या ये मान लेना सही हैं कि सेनाओं का सरहदों पर जो युद्ध होता है वह केवल उनका होता है। वो सिर्फ सरकार का होता है। क्या हमारा उसमें कोई योगदान नहीं।’
View this post on Instagram“We have to stand together, unite, and collectively fight this war against China!” #अब_चीनी_बंद
कंगना ने आगे कहा,’क्या हम भूल गए हैं वो वक्त जब महात्मा गांधी जी ने कहा था कि अगर अंग्रेजों की रीढ़ तोड़नी है भारत में तो उनके बनाए गए हर उत्पादन का बहिष्कार करना होगा। क्या ये जरूरी नहीं कि हम भी इस युद्ध में हिस्सा लें क्योंकि लद्दाख सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा नहीं है। भारत की अस्मिता का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। भारत की हथेली है। हम किसी भी तरह से दुश्मनों को उनके गंदे इरादों ने सफल नहीं होने दे सकते।’
#KanganaRanaut condemns the brutal Chinese attack on the Indian Army in Ladakh & calls the nation to not forget the sacrifice of our martyrs & treat this as an attack on nation.
To honour the supreme sacrifice of our bravehearts & to teach China a lesson,it’s time #अब_चीनी_बंद pic.twitter.com/jrehc8Qqwp— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 27, 2020
आगे कंगना लोगों से अपील करते हुए कहती है कि ‘हमें चाइना के सामानों को बहिष्कार करना चाहिए। उनके जो भी सामान है, जिन कंपनियों में उन्होंने इन्वेस्ट किया है जिनसे उन्हें रेवन्यू आते हैं, संस्थाएं हैं, उन सबका बहिष्कार करें। वे हमारे पैसों से हथियार खरीदकर हमारे सैनिकों के सीने छलनी करते हैं।’