Kangana Ranaut's independence statement created a ruckus, the descendants of freedom fighters burnt the effigy of the actress in Indore
File

अब कंगना (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए लोगों को हैरान कर दिया है।

Loading

मुंबई. अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। कंगना अक्सर देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं। हाल ही में कंगना (Kangana Ranaut) ने किसान आंदोलन पर अपनी राय व्यक्त की थी। जिसके बाद कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की। इसके बाद अब कंगना (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए लोगों को हैरान कर दिया है। 

हाल ही में कंगना (Kangana Ranaut) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है। कंगना ने (Kangana Ranaut) अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं फिल्म इंडस्ट्री के बारे में हमेशा सच बोलती रही हूं, इसलिए ज्यादातर लोग मेरे खिलाफ हैं। मैंने आरक्षण का विरोध किया, जिससे ज्यादातर हिंदू मुझसे नफरत करते हैं। मणिकर्णिका की रिलीज के दौरान मैंने करणी सेना के साथ लड़ाई की, इसलिए राजपूतों ने मुझे धमकी दी। मैं इस्लाम वादियों का विरोध करती हूं, इसलिए मुसलमान मुझसे नफरत करते हैं।’ 

कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘मैं खालिस्तानियों से लड़ी, इसलिए अब ज्यादातर सिख मेरे खिलाफ हैं। मेरे चाहने वाले बताते हैं कि कोई भी राजनीतिक दल मेरे जैसे वोट काटने वाले को नहीं पसंद करता। इसका मतलब साफ है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी मुझे पसंद नहीं करती। ज्यादातर लोग सोचते हैं मैं ऐसा क्यों करती हूं।।।क्या करती हूं तो आपको बता दूं कि, इस दुनिया से दूर मेरी दुनिया में अंतरात्मा की आवाज़ मेरी तारीफ करती है।’

मालूम हो कि, किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच तीखी बहस शुरू हो गयी थी। दोनों ने अभी एक दूसरे के खिलाफ काफी बातें की।