‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़, मेकर्स ने किया ऐलान

    Loading

    मुंबई: दक्षिण भारत की फिल्मों के अभिनेता यश की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने भारत में पहले दिन 134 करोड़ रुपये की कमाई की है। प्रशांत नील निर्देशित और होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित यह बहुभाषी फिल्म बृहस्पतिवार को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई। फिल्म को उत्तर-भारतीय बाजारों में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स ने प्रस्तुत किया था।

     

     

    एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, फिल्म ने 134.36 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें से 63.66 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी भाषी क्षेत्र के बाजार से हुई है। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ रॉकी (यश) नामक युवक की कहानी है, जो अनाथ है। रॉकी गरीबी से उठकर सोने की खान का राजा बन जाता है। इस कड़ी की पहली फिल्म 2018 में आई थी। यश के अलावा, सीक्वल में अभिनेत्री रवीना टंडन भी हैं । यह अभिनेता संजय दत्त की पहली कन्नड़ फिल्म है। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में प्रकाश राज, मालविका अविनाश, श्रीनिधि शेट्टी और अन्य कलाकार भी हैं।