Kiara Advani
Photo- Instagram

    Loading

    मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री (Actress) कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने कहा कि हास्य फिल्मों में अभिनेताओं की तुलना में अभिनेत्रियों के लिए अपनी छाप छोड़ने की गुंजाइश कम होती है। कियारा आडवाणी आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड न्यूज’ में अभिनय की थी और अब उनकी आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 2′ हॉरर और हास्य फिल्म है। अभिनेत्री ने मीडिया से कहा कि ‘क्वीन’ या ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी कुछ महिला प्रधान फिल्मों को छोड़कर हिंदी हास्य फिल्मों में महिला किरदार अपेक्षाकृत उतने महत्वपूर्ण नहीं होते।

    उन्होंने कहा, ‘इससे निश्चित ही निराशा होती है। संभवत: अब समय आ गया है कि आप बोलना शुरू करें और अपने निर्देशक को बताएं कि आप और अधिक चाहते हैं। हो सकता है कि अब मैं ऐसा करना शुरू कर दूं।’ ‘भूल भुलैया 2’ का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। अनीस बज्मी ‘नो एंट्री’, ‘सिंह इज किंग’ और ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    टी-सीरीज और सिने वन स्टूडियोज के बैनर तले भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित ‘भूल भुलैया 2’ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (एजेंसी)