Adinath Mangeshkar

    Loading

    मुंबई : स्वर (Swar) कोकिला (Kokila) लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के भतीजे (Nephew) आदिनाथ मंगेशकर (Adinath Mangeshkar) ने सोमवार (Monday) को मुंबई (Mumbai) के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) से उनकी अस्थियां (Ashes) एकत्र कीं, जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल अंतिम संस्कार किया गया था। सहायक नगर आयुक्त किरण दिघवकर ने मीडिया को बताया, ‘हमने अस्थि कलश लता के भाई और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदिनाथ को सौंपा।’

    अस्थियां कहां विसर्जित की जाएंगी, इस बारे में अभी तक परिवार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लगभग 8 दशकों तक अपनी आवाज से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली लता मंगेशकर (92) का रविवार को निधन हो गया। उनका कल शाम शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।

     

    कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सिंगर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट किया गया था। लेकिन बीते रविवार लता मंगेशकर इस दुनिया को अलविदा कह गई। उन्होंने 30 हजार भाषाओँ में लगभग 50 हजार गाने गा चुकी है। आज वो भले ही हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन उनके गाने लोगों के दिलों में रहेंगे। (एजेंसी)