
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर (Famous) एक्टर (Actor) मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आज उनके सिर से मां का आंचल हमेशा-हमेशा के लिए उठ गया है। एक्टर की मां गीता देवी का निधन आज यानी गुरुवार की सुबह हो गया है। वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी और आज उन्होंने 80 साल की उम्र में दिल्ली के एक हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। मनोज बाजपेयी की मां का निधन आज सुबह साढ़े आठ बजे हुआ है।
गीता देवी का इलाज पिछले एक हफ्ते से दिल्ली के पुष्पांजलि मेडिकल सेंटर और मैक्स सुपरस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में हो रहा था। एक्टर मनोज बाजपेयी अपने शूटिंग से वक्त निकालकर अपनी मां से मिलने जाते रहते थे। गीता देवी के निधन से एक्टर पूरी तरह टूट गए हैं। वहीं उनका पूरा परिवार सदमे में हैं। मनोज बाजपेयी की मां के निधन की पुष्टि फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, ‘मनोज बाजपेयी जी को आपकी आदरनिया माताजी के निधन पर हमारी ओर से आपको और आपके पूरे परिवार को हार्दिक संवेदनाएं। ॐ शांति !’
Our heartfelt condolences to you and your entire family @BajpayeeManoj on the sad demise of your Aadarniya mother .
ओम शांति !
🙏— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 8, 2022
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का दिल्ली में निधन हुआ था। वहीं अब अभिनेता के सिर से मां का भी साया उठ गया है।