Ramesh Dev

    Loading

    मुंबई : मराठी सिनेमा जगत के मशहूर फिल्म अभिनेता रमेश देव का 93 साल कि उम्र में आज उनका निधन हो गया। एक्टर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। उन्होंने मुंबई के धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। अभिनेता बीते 30 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाए थे। लेकिन आज वो मराठी फिल्म जगत के साथ-साथ इस दुनिया को भी अलविदा कह गए। वो न केवल मराठी फिल्में बल्कि हिंदी फिल्मों में भी अपना किरदार निभा चुके थे। इतना ही नहीं उनकी पत्नी सीमा देव भी एक अभिनेत्री है। 

    रमेश देव अपने करियर कि शुरुआत हिंदी फिल्म ‘आरती’ से की थी। अभिनेता कई बड़े फिल्मी सितारों के साथ काम कर चुके है। जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल है। वहीं साल 1962 में उनकी फिल्म ‘वरदक्षिणा’ थी। इस फिल्म में अभिनेता और उनकी पत्नी सीमा देव अपनी मुख्य भूमिका निभाए थे। इसी फिल्म से उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। अभिनेता अपनी पत्नी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके है। इस साल अभिनेता की 60वीं सालगिरह है। अभिनेता ने अपनी फिल्म जगत में एक अलग पहचान बनाई थी। उनके जाने के बाद फिल्मी जगत में दुःख का माहौल है।

    अभिनेता अपने फिल्मी करियर में 280 से अधिक फिल्मों में किरदार निभा चुके है। जिसमें ‘मिस्टर इंडिया’, ‘प्रेम नगर’, ‘दौलत’, ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘प्यार किया है प्यार करेंगे’, ‘यही है जिंदगी’, ‘जोरू का गुलाम’, ‘जमीर’, ‘कोरा कागज’, ‘संजोग’, ‘कसौटी’, ‘खिलौना’, ‘दहशत’, ‘हथकड़ी’, ‘सुनहरा संसा’र, ‘सलाखें’, ‘फकीरा’ जैसी कई फिल्में शामिल है।