
अदाकारा मीरा ने आगे कहा कि मैं और मेरे परिवार ने प्रॉपर्टी के दस्तावेज किसी तरह की कोई हेराफेरी नहीं की है। अगर हमने ऐसा किया हो तो हम लोग फांसी लगा लेंगे।'
Meera asks Pak PM Imran Khan for help, says land-grabbers kidnapped her mom: पाकिस्तानी अदाकारा मीरा (Pakistani actress Meera) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अभिनेत्री ने बताया कि उनकी जान को खतरा है। उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मंगलवार को लाहौर स्थित उनके घर पर हमला हुआ था। यह सब हमारी प्रॉपर्टी हड़पने के लिए किया जा रहा है।‘ डेली जंग ने इस खबर की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, मीरा ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सरकार से मदद की मांग की है और सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।‘
मीरा ने इस पूरे मामले की शिकायत कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिस में अर्जी की है। इसके साथ ही मीरा ने सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें अदाकारा गुंडों ने किए हमले का जिक्र करती दिखाई दे रही है। मीरा वीडियो में बोलती दिखाई दी कि ‘हम पाकिस्तान को अच्छा और साफ बनाना चाहते हैं। मेरे साथ जो कुछ हुआ मुझे बताइए कि इस तरह की घटनाएं कहां होती हैं? मंगलवार को दिन दहाड़े बेखौफ बंदूकधारी हमारे घर में घुस जाते हैं। मेरे भाई को बहुत मारते है, मेरी बूढ़ी मां को मारते है, मुझे बताइए ऐसा भला कहा होता है? घर पर हमला करने वाले कुल आठ लोग थे। उन्होंने मेरी मां का उत्पीड़न किया।’
View this post on Instagram
अदाकारा मीरा ने आगे कहा कि मैं और मेरे परिवार ने प्रॉपर्टी के दस्तावेज किसी तरह की कोई हेराफेरी नहीं की है। अगर हमने ऐसा किया हो तो हम लोग फांसी लगा लेंगे। वो धोखेबाज लोग हमें गलत साबित करने के लिए झूठ बोल रहे हैं। मीरा का आरोप है कि कुछ लोग उसकी पारिवारिक संपत्तियों को हड़पना चाहते हैं।